Media Jobs India: स्टार स्पोर्ट्स, इंडिया टीवी, एएनआई समेत देश के कई बड़े मीड़िया संस्थानों में इन दिनों पत्रकारों की भर्ती हो रही है. आज हम आपको बताएंगे कि आप किन किन चैनलों में किन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
युवा पत्रकारों के लिए कई संस्थानों में नौकरी का शानदार मौका है
नई दिल्ली. Media Jobs India: इन दिनों मीडिया में नौकरियों की बहार भी आ गई है. इसी क्रम में स्टार स्पोर्ट्स, इंडिया टीवी, एएनआई समेत कई संस्थानों ने पत्रकारों के लिए भर्तियां निकाली हैं. हालांकि ये भर्तियां ओपन नहीं है. लेकिन हम आपके लिए अपने स्रोतों के माध्यम से ये खबर लेकर आए हैं कि नौकरी तलाश रहे पत्रकार कहां कहां आवेदन कर सकते हैं.
‘द क्विंट’ स्पोर्ट्स टीम के लिए हायरिंग कर रहा है. संस्थान को ऐसे पत्रकार की तलाश है जो डेस्क पर काम करने के साथ-साथ रिपोर्टिंग भी करता होगा. खेल पत्रकारिता में न्यूनतम दो साल का अनुभव हो. लेकिन फ्रेशर भी आवेदन कर सकते हैं. अपना सीवी को एक कवर लेटर के साथ sumythjosh@gmail.com पर मेल करें.
इंडिया टीवी को डिजिटल प्रॉड्यूसर्स की तलाश है. जॉब का स्थान नोएडा रहेगा. डिजिटल या इलैक्ट्रोनिक मीड़िया में दो साल तक अनुभव वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार rajeevpandey@indiatvnews.com पर अपना सीवी साझा कर सकते हैं.
स्टार स्पोर्ट्स को मुंबई में LIVE प्रोडक्शन अनुभव (8-12 साल) के साथ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट की तलाश है. बंगाली में पढ़ने, बोलने और लिखने में सक्षम होना चाहिए. सीवी Supriya.ahuja@startv.com पर ईमेल करें.
समाचार एजेंसी ANI अपने मल्टीमीड़िया विभाग के लिए कॉपी एडीटरों को काम पर रख रहा है. डिजिटल में वीडियो और स्क्रीप्टिंग के जानकार उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार की English और हिन्दी पर कमांड हो. उम्मीदवार अपना सीवी hr@aniin.com पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में कॉपी एडिटर, मल्टीमीडिया जरूर लिखें.
इंडिया टूडे अपनी बिजनेस वेबसाइट Business Today के लिए पेड इंटर्न खोज रहा है. बिजनेस और इकॉनॉमिक्स बैकग्राउंड वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार vanchha.garg@aajtak.com पर मेल भेजें.
सरकारी बैंक नौकरियों से संबंधित लेटेस्ट अपडेट्स के लिए आप हमें Facebook, Twitter और Google Plus पर लाइक और फॉलो कर सकते हैं. सभी प्रकार की जॉब्स से संबंधित वीडियो देखने के लिए आप हमारे Youtube Channel को घंटी दबाकर सब्सक्राइब करेें.
मीडिया में नौकरी से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए Media Jobs पर क्लिक करें. साथ ही सभी प्रकार की सरकारी नौकरियों से संबंधित लेटेस्ट अपडेट्स के लिए Sarkari Naukari पर क्लिक करें. For All Govt. Jobs & Education news click on sarkari naukari.com